Welcome To Barwala Block (HISAR)

हिसार में लोन दिलाने के नाम पर ठगी:सरकारी योजना का फर्जी फॉर्म, पंजाब से मास्टरमाइंड गिरफ्तार, दो युवकों को बनाया एजेंट

Share Now

हिसार पुलिस ने केंद्र सरकार की योजनाओं में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को जालंधर से गिरफ्तार किया है। आरोपी नीरज ने हिसार के कई गांवों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सिलाई मशीन और 50 हजार रुपए के फ्री लोन की स्कीम के नाम पर लोगों से ठगी की। मामले की सूचना पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

प्रति फॉर्म 70 रुपए वसूल करते थे

आर्थिक अपराध शाखा की इंस्पेक्टर निर्मला के अनुसार अक्टूबर 2023 में आरोपी ने हिसार के दो युवकों को 25 हजार रुपए महीने के वेतन पर नियुक्त कर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। ये युवक खुद को ग्रामीण विकास मंत्रालय का कर्मचारी बताकर सीसवाला, आर्य नगर, रावलवास कलां, आदमपुर और उकलाना खंड के गांवों में जाकर प्रति फॉर्म 70 रुपए वसूल करते थे।

फर्जी दस्तावेजों पर मुनादी करवाई

मामले में स्थानीय बीडीओ कार्यालय के कर्मचारियों की भी संलिप्तता सामने आई है। शिकायतकर्ता रवि कुमार के अनुसार कार्यालय के एक क्लर्क धर्मपाल सहित अन्य कर्मचारियों ने फर्जी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर गांवों में मुनादी करवाई। पुलिस ने आरोपी नीरज से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

कई राज्यों में किया फर्जीवाड़ा

शिकायतकर्ता रवि ने बताया कि हिसार जिले में सचिन और उसके साथी ने 35 दिन तक फॉर्म भरे। औसतन एक गांव में रोजाना 100 फॉर्म भरे तो 35 दिन में ढाई लाख रुपए आमजन से हड़पे। शिकायतकर्ता ने बताया कि शिकायत के समय मुख्य आरोपी ने राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और यूपी में इस स्कीम के फॉर्म भरने बारे बताया था।

    © 2024. All rights reserved.