हिसार पुलिस ने बुलेट बाइक से पटाखे जैसी आवाज निकालने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत एक बुलेट बाइक सवार पर 15,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
उप निरीक्षक युद्धवीर सिंह के अनुसार, रविवार (16 फरवरी) को तलाकी गेट पर एक बुलेट बाइक से पटाखे जैसी आवाज निकालने पर चालक का चालान काटा गया। बाइक का साइलेंसर भी जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में आम लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए की गई है।
मिस्त्रियों के खिलाफ भी होगी कड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने चेतावनी दी है कि ऐसी गतिविधियों में शामिल बाइक चालकों के साथ-साथ उन मिस्त्रियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जो बाइक में पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले विशेष उपकरण लगाने का काम करते हैं।
पुलिस का यह अभियान यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर असुरक्षित वाहन चलाकर दूसरों के जीवन को खतरे में डालने वालों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार जारी रहेगा।