दोस्तों के साथ बाजार जा रहे नाबालिग की हत्या:हिसार में कार सवारों ने चाकू घोंपे; इकलौता बेटा, पिता झज्जर जेल में बंद

हरियाणा के हिसार में मंगलवार देर रात नाबालिग युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना देर रात 11 बजे हांसी शहर के बोघा राम कॉलोनी की है। मृतक की पहचान अरुण (17) के रूप में हुई है। वह अपने दोस्तों के साथ दुकान से सामान खरीदने के लिए निकला था। कार में आए बदमाशों ने उस पर चाकू से वार किए और फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अरुण को हांसी के सिविल अस्पताल लेकर जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अरुण इकलौता बेटा था। उसके पिता हत्या के प्रयास के केस में झज्जर जेल में बंद है।

बाहर जाने की जिद कर रहा था अरुण की नानी बाला ने बताया कि उन्होंने अरुण को देर रात बाहर जाने से रोका था, लेकिन वह दोस्तों के साथ जाने की जिद करता रहा। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे फोन किया। अरुण बार-बार 10 मिनट में आ रहा हूं यह कहता रहा, लेकिन फिर अचानक उसका फोन बंद हो गया। इसके बाद उसके दोस्त घर पहुंचे और हत्या की सूचना दी। इसके बाद परिवार के लोग तुरंत अस्पताल पहुंच गए।

पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया मंगलवार रात को DSP राज सिंह, सिटी थाना SHO सदानंद और CIA-2 की टीम मौके पर पहुंची। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस काॅलोनी में लगे आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

मां और बहन के साथ रहता था अरुण अरुण 10वीं कक्षा का छात्र था। उसके परिवार में मां और बड़ी बहन है। उसकी बहन 12वीं कक्षा में पढ़ती है। परिवार की सारी जिम्मेदारी अरुण के ही कंधों पर थी। उसके पिता ओमप्रकाश हत्या के प्रयास के केस में ढाई महीने से झज्जर की सेंट्रल जेल में बंद है।

 

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved