
हरियाणा के हिसार के आदमपुर क्षेत्र की ढाणी भोडिया बिश्नोइयान में देर रात सवा एक बजे आठ-दस हथियारबंद बदमाश एक घर में घुस गए। जहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की और सामान में आग लगा दी।
मकान मालिक अजय ने पुलिस को बताया कि 16 फरवरी की रात को बड़ोपल निवासी दिग्विजय, सदलपुर निवासी दीप उर्फ घोलू, सचिन, कुलदीप उर्फ राहुल समेत 5-7 अन्य युवक तलवार, लोहे की रॉड और डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने घर में रखी दो बाइक, वॉशिंग मशीन, गैस चूल्हा समेत अन्य सामान को तोड़ दिया।
जान से मारने की धमकी देकर फरार
इतना ही नहीं, आरोपियों ने गैस सिलेंडर और चूल्हे को घर के सामने रखकर आग लगा दी। साथ ही पशुओं के लिए रखी तूड़ी में भी आग लगा दी। हमलावर कुछ पैसे और गहने भी लूटकर ले गए। आरोपियों ने पीड़ित परिवार को जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
मामले की जांच कर रही पुलिस
आदमपुर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।