
हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव खरक पूनिया में 20 वर्षीय युवती को साजिश के तहत ले जाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने पड़ोसी गांव के युवक पर साजिश के तहत लड़की को गाड़ी में बैठाकर ले जाने का आरोप लगाया है।
युवक पर साजिश का आरोप
पुलिस को दी शिकायत में गांव खरक पूनिया के राजेश कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव में रहते हैं। उनकी 20 वर्षीय बेटी 21 फरवरी को दोपहर करीब 12:35 बजे खेत में चारा लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। युवक पर साजिश के तहत गाड़ी में बैठाकर ले जाने का आरोप लगाया।
तलाश पर नहीं लगा सुराग
राजेश कुमार ने बताया कि उनकी बेटी को पड़ोसी गांव बधावड़ के राहुल नामक युवक अपनी गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गया। परिवार ने लड़की की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों की सुरक्षा की गुहार राजेश कुमार ने पुलिस से गुहार लगाई कि उनकी बेटी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस जांच में जुटी बरवाला पुलिस ने राजेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और लापता लड़की की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों में रोष घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले में त्वरित कार्रवाई करने और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।