हिसार में चोरी हुआ ट्रक यूपी से बरामद:पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया था, सुबह नहीं मिला, चोरों की तलाश जारी

हरियाणा के हिसार जिले से चोरी हुआ ट्रक पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया है। पुलिस ने आर्यनगर स्थित भारत पेट्रोल पंप से चोरी हुए ट्रक को कौशांबी जिले से बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ट्रक चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है।

मुख्य सिपाही रमेश कुमार ने बताया कि मोहब्बतपुर के रहने वाले प्रदीप कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। प्रदीप ने बताया कि उन्होंने 29 मार्च को अपना ट्रक भारत पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया था। अगली सुबह जब वे वहां पहुंचे तो ट्रक गायब था।

कौशांबी से ट्रक किया बरामद

शिकायत के आधार पर थाना आजाद नगर में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चोरी किया गया ट्रक उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कौशांबी में छापेमारी की और ट्रक को बरामद कर लिया।

पुलिस टीम ट्रक को हिसार ले आई है। हालांकि, अभी तक ट्रक चोरी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved