बरवाला नगर पालिका कार्यालय पर पार्षदों का धरना:बोले- अधिकारी विकास कार्यों में नहीं कर रहे सुनवाई; जनता झेल रही परेशानी

हिसार जिले के बरवाला शहर में नगर पालिका अधिकारियों द्वारा समस्याओं की अनदेखी का मामला सामने आया है। परेशान होकर चार पार्षदों ने नगर पालिका कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

गंभीरता से नहीं ली जाती शिकायतें

धरने पर बैठे पार्षदों में वार्ड नंबर-1 के संजय, वार्ड नंबर-3 के जितेंद्र मेहता, वार्ड नंबर-17 के मोहन सिंह और वार्ड नंबर-12 के पार्षद प्रतिनिधि ऋषिपाल शामिल हैं। उनका कहना है कि जब वे अपने-अपने वार्डों में विकास कार्य करवाने या किसी समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका प्रशासन से संपर्क करते हैं, तो उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जाता। इस वजह से उनके वार्डों की जनता को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अधिकारियों की उदासीनता के कारण विकास कार्य प्रभावित

धरने पर बैठे पार्षदों ने कहा कि वे जनता के प्रतिनिधि होने के नाते उनकी समस्याओं को दूर करवाना चाहते हैं, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे विवश होकर उन्होंने धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया।

समाधान होने तक धरना रहेगा जारी

पार्षदों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी समस्याओं पर प्रशासन उचित कदम नहीं उठाता, वे अपना धरना जारी रखेंगे। उनका कहना है कि यह धरना जनता की भलाई और वार्डों में विकास सुनिश्चित करने के लिए है। अब देखना होगा कि नगर पालिका प्रशासन इस मुद्दे को कैसे सुलझाता है और जनता की समस्याओं का समाधान कब तक किया जाता है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved