बरवाला क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल पाबड़ा से चोरों ने मिड डे मील का सामान चुरा लिया। स्कूल के हेड टीचर रतन सिंह ने मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है। घटना 10 फरवरी की रात की है।
चौकीदार ने हेड टीचर को दी सूचना
जानकारी के अनुसार चोर स्कूल की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने एचपी कंपनी का गैस सिलेंडर चुरा लिया। एक अन्य सिलेंडर और एक बड़े पतीले का ढक्कन स्कूल परिसर में ही छोड़ दिया। चोरी का पता 10 फरवरी की सुबह 8:30 बजे चला। स्कूल के चौकीदार ने हेड टीचर को इसकी सूचना दी। घटना के समय चौकीदार स्कूल में मौजूद नहीं था।
टीचर को तलाश पर नहीं लगा सुराग
टीचर ने अपने स्तर पर चोरी हुए सामान की तलाश की। कोई सुराग नहीं मिलने पर 26 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बरवाला थाना पुलिस ने धारा 331(4) और 305 बीएनएस के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पीएसआई उपेंद्र सिंह कर रहे हैं। पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ करेगी।
ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन ने चोरों की गिरफ्तारी और चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग की है।