हिसार जिले के अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज से एक मरीज संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। काजला के शमशेर सिंह के 26 वर्षीय बेटे रवि को बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने आसपास की तलाश
25 फरवरी की रात करीब 9 बजे रवि बिना किसी को सूचित किए अस्पताल से चला गया। परिजनों ने अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की। रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से भी संपर्क किया, लेकिन रवि का कहीं कोई पता नहीं चल सका।
केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
लापता युवक गोरे रंग का है। गायब होते समय वह काली पैंट और पीली टी-शर्ट पहने हुए था, पैरों में चप्पल थी। परेशान पिता ने थाना अग्रोहा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।