बरवाला क्षेत्र के गांव पाबड़ा के खेतों में गांव पाबड़ा निवासी 45 वर्षीय हरिकेश उर्फ पप्पू का शव मिला है। उसके सिर व शरीर के अन्य स्थान पर चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कारपेंटर का काम करने वाला हरिकेश विवाहित था, उसके दो बच्चे हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे हरिकेश घर से पाबड़ा-कंडूल रोड पर स्थित अपने खेत में ज्योत लगाने के लिए साइकिल पर सवार होकर गया था। तीन चार घंटों के बाद भी जब वह वापस घर नहीं लौटा तो उसका चचेरा भाई उसे देखने खेत में गया। यहां हरिकेश खेत के पास अचेत अवस्था में पड़ा था। उसकी साइकिल ठीक हालत में थी।
परिजन हरिकेश को बरवाला के एक निजी अस्पताल में ले आए। यहां से उसे हिसार भेज दिया। नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों ने हरिकेश को मृत घोषित कर दिया। उधर, मामले की जानकारी पाकर बरवाला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस दौरान कहा कि घटनास्थल उकलाना क्षेत्र में आता है जिस पर उकलाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन उकलाना पुलिस ने मामला बरवाला क्षेत्र का बता दिया।
इस दौरान बरवाला थाना प्रभारी तनुज शर्मा मौके पर पहुंचे तो उन्होंने साफ कह दिया कि यह क्षेत्र उनके एरिया में नहीं आता है। ऐसे में अब उकलाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।