Welcome To Barwala Block (HISAR)

हिसार में गणित पेपर में सिलेबस से बाहर के सवाल:प्राइवेट स्कूल ट्रस्ट ने शिक्षा बोर्ड को लिखा लेटर, ग्रेस मार्क्स देने की मांग

Share Now

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की गणित की बोर्ड परीक्षा में पाठ्यक्रम से बाहर से आए प्रश्नों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल ट्रस्ट, हरियाणा ने इस मामले में बोर्ड के सचिव को पत्र लिखा है और कड़ा ऐतराज जताया है।

ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सेठी के अनुसार 28 फरवरी 2025 को हुई परीक्षा में कई प्रश्न निर्धारित पाठ्यक्रम से बाहर के थे। इस कारण छात्रों को परीक्षा में परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम प्रभावित हो सकते हैं।

शिक्षा बोर्ड के सचिव को लिखा गया लेटर
शिक्षा बोर्ड के सचिव को लिखा गया लेटर
नरेंद्र सेठी जानकारी देते हुए
नरेंद्र सेठी जानकारी देते हुए

ट्रस्ट ने बोर्ड से परीक्षा के कठिनाई स्तर की समीक्षा करने की मांग की है। साथ ही प्रभावित छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने की अपील की है। निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए विस्तृत जांच की मांग भी की गई है।

नरेंद्र सेठी ने विश्वास जताया है कि शिक्षा बोर्ड इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए छात्रों को उचित राहत प्रदान करेगा।

    © 2024. All rights reserved.