Welcome To Barwala Block (HISAR)

अग्रोहा में सुरक्षा देने के नाम पर ठगी:हथियारबंद गिरोह ने किसान को बनाया बंधक, धमकी देकर हड़पे 42 लाख रुपए

Share Now

 हिसार जिले के अग्रोहा क्षेत्र में एक व्यक्ति को सुरक्षा देने के नाम पर 42 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि रायपुर निवासी संजय खाती और उसके साथियों ने उसे भयभीत कर हथियारों के बल पर यह रकम ऐंठी।

गांव मीरपुर निवासी राजेश उर्फ घोलू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि संजय खाती ने उसे फोन पर कहा कि जगदीश भड़िया उससे बदला लेने वाला है। इसके बाद संजय मीरपुर आकर उसे हिसार के सेक्टर-14 में धोलू चौधरी नामक व्यक्ति से मिलवाया। आरोपियों ने सुरक्षा देने के नाम पर पहले 2 लाख रुपए लिए और फिर 9 लाख 80 हजार रुपए ऐंठ लिए। बाद में संजय ने और हथियार लाने और बुलेटप्रूफ जैकेट के लिए 6.5 लाख रुपए की मांग की, जिसे राजेश ने अपने जानकारों से दिलवा दिए।

बंधक बनाकर लिए पैसे

इसके बाद आरोपियों ने राजेश को धमकाकर और अधिक रुपए देने को मजबूर किया। 25 फरवरी को धोलू चौधरी अपने 6 साथियों के साथ हथियारों सहित उसके घर पहुंचा। आरोप है कि इन लोगों ने खेत में जाकर गोली चलाने की प्रैक्टिस की और फिर रात को राजेश को बंधक बनाकर 42 लाख रुपए ऐंठ लिए। राजेश का कहना है कि उसे जगदीश भड़िया से कोई खतरा नहीं था, लेकिन आरोपियों ने झूठी कहानी गढ़कर उसे डरा दिया। पुलिस ने राजेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    © 2024. All rights reserved.