Welcome To Barwala Block (HISAR)

बरवाला में शादी की रात बाइक चोरी:CCTV में कैद लाल टी-शर्ट वाला युवक, मुंह पर सफेद कपड़ा बांधकर की वारदात

Share Now

हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गैबीपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान बाइक चोरी हो गई। सुबह चोरी का पता चला तो युवक ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार चंद्रकेश की शादी 28 फरवरी को थी। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उनकी HF डीलक्स बाइक को घर के अंदर से चुरा ले गया।

CCTV में कैद हुई घटना

चंद्रकेश को 1 मार्च की सुबह बाइक की चोरी का पता चला। बाइक 2016 मॉडल की है। पड़ोसी ओम दत्त के घर लगे सीसीटीवी में चोर की तस्वीर कैद हो गई। फुटेज में चोर ने लाल टी-शर्ट पहनी थी और मुंह पर सफेद कपड़ा बांधा हुआ था। 3 मार्च को चंद्रकेश ने बरवाला थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने पुलिस को CCTV फुटेज और वीडियो की पेन ड्राइव सौंप दी है।

पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग

पुलिस ने मामला धारा 305 BNS के तहत दर्ज कर लिया है। जांच की जिम्मेदारी एसआई अतुल मोर को दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में यह पहली बाइक चोरी नहीं है। उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    © 2024. All rights reserved.