हिसार जिले के बरवाला में खेदड़-बरवाला रोड पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। घटना 2 मार्च की रात करीब 1 बजे की है। मुर्गों से भरे एक तेज रफ्तार कैंटर ने सामने से आकर कार को टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाएं रेशमा देवी और कमलेश घायल हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर वाहन ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
गलत दिशा से आया मुर्गों से भरा कैंटर
जानकारी के अनुसार रेशमा देवी ने बताया कि वह बरवाला में एक शादी समारोह में आई थी। समारोह के बाद कार में सवार होकर भाई के घर जा रही थी। मनोज पुत्र मदनलाल गाड़ी चला रहा था। खेदड़-बरवाला रोड पर मुर्गों से भरी गाड़ी गलत दिशा से आई। इस दौरान दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गई। दोनों महिलाओं को बरवाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में हालत गंभीर होने के कारण हिसार के सामान्य अस्पताल रेफर किया गया।
केस दर्ज कर ड्राइवर की तलाश में पुलिस
बरवाला पुलिस ने अस्पताल में घायलों की MLR रिपोर्ट ली। डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को ऑर्थोपेडिक और सर्जन की राय के लिए रेफर किया। जांच में पाया गया कि अज्ञात ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाई। पुलिस ने मामले में धारा 281, 125(B), 324(4) BNS 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है।