Welcome To Barwala Block (HISAR)

अग्रोहा क्षेत्र में फॉर्च्यूनर सवारों ने की युवकों पर फायरिंग:संतुलन बिगड़ने से आई20 कार मकान से टकराई; खेतों में छिप कर बचाई जान

Share Now

हिसार जिले के अग्रोहा क्षेत्र में मंगलवार रात को बिना नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार बदमाशों ने आई20 कार में सवार दो युवकों पर गोलियां चला दी। युवकों ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान उनकी गाड़ी में बदमाशों ने तोड़ फोड़ की। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस को मौके से गोली का एक खोल भी मिला है।

जानकारी के अनुसार गांव कुलेरी के 27 वर्षीय रविंद्र और राजस्थान के डूंगराना निवासी विकास मंगलवार रात को अग्रोहा से अपनी आई20 कार में जा रहे थे। इसी दौरान एक बिना नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। फॉर्च्यूनर में सवार बार-बार उनकी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश करने लगे।

घटना के बाद मौके से बरामद गोली का खोल।
घटना के बाद मौके से बरामद गोली का खोल।

कुलेरी की तरफ मोड़ी कार

रविंद्र ने बताया कि उन्होंने खतरे को भांपते हुए अपनी कार कुलेरी गांव की तरफ मोड़ ली। हमलावर वहां भी उनका पीछा करते रहे। रविंद्र गली-गली से होते हुए साबरवास गांव की तरफ भागा। मगर साबरवास में उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह एक मकान से टकरा गई।

घटना के बाद मकान के बाहर खड़ी क्षतिग्रस्त गाड़ी।
घटना के बाद मकान के बाहर खड़ी क्षतिग्रस्त गाड़ी।

गाड़ी बंद होते ही दोनों युवक खेतों की तरफ भाग गए। फॉर्च्यूनर से उतरे 7-8 हमलावरों ने उन पर दो फायर किए। गनीमत रही कि गोलियां नहीं लगीं। बाद में हमलावरों ने खेतों में दोनों युवकों को तलाशा। मगर वह नहीं मिले। ऐसे में उनकी आई20 कार को डंडों और ईंटों से क्षतिग्रस्त कर दिया। अग्रोहा थाना प्रभारी रिसाल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस देर रात तक मामले की जांच में जुटी रही। फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है।

    © 2024. All rights reserved.