अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल और ट्रामा सेंटर की स्थापना का मामला सुर्खियों में है। अग्रोहा धाम विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक में यह मुद्दा उठाया।
गर्ग ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तीन साल पहले कैंसर अस्पताल की मंजूरी के लिए आवेदन किया था। 6 मार्च 2022 को इसकी आधारशिला भी रखी जा चुकी है। लेकिन अभी तक सरकार से मंजूरी नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि इस अस्पताल से हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के मरीजों को लाभ मिलेगा। वर्तमान में कैंसर की बीमारी तेजी से फैल रही है। गरीब मरीज निजी अस्पतालों में इलाज नहीं करवा पाते हैं। ऐसे में यह सुविधा बेहद जरूरी है।
बैठक में 13 मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर छप्पन भोग और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। फूलों की होली का विशेष आयोजन भी होगा। गर्ग ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह जनता के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने मांग की कि सरकार को तुरंत कैंसर अस्पताल और ट्रामा सेंटर की मंजूरी देनी चाहिए।