महम में महिला नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन सप्लाई करने झुग्गियों में आई; हिसार की रहने वाली है, पूछताछ कर रही पुलिस

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रोहतक यूनिट ने महम क्षेत्र से एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 8 ग्राम 67 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

हरियाणा एनसीबी रोहतक यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक सुखपाल सिंह के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया कि एक महिला फरमाना रोड स्थित श्री कृष्ण गोशाला के पास झुग्गियों में नशा सप्लाई करने आई है।

हिसार की रहने वाली महिला

पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की। महिला कर्मचारी की मदद से संदिग्ध को पकड़ा गया। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली गई। आरोपी की पहचान हिसार की रहने वाली पूनम के रूप में हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

थाना महम में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी नशीला पदार्थ कहां से लाई और किसे सप्लाई करना था। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

यह कार्रवाई हरियाणा सरकार के नशा मुक्त प्रदेश अभियान का हिस्सा है। ब्यूरो प्रमुख ओ.पी. सिंह के निर्देश पर पूरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved