अग्रोहा में मिले पुरातात्विक खजाने:खुदाई से निकले मिट्टी के बर्तन और मनके, 100 मीटर दायरे में निर्माण पर रोक

हिसार जिले में स्थित ऐतिहासिक अग्रोहा टीले की खुदाई में महत्वपूर्ण पुरातात्विक सामग्री मिली है। पुरातत्व विभाग चंडीगढ़ सर्कल की निदेशक कामेई अथोइलू काबुई के नेतृत्व में यह खुदाई पांच दिनों से जारी है।

टीले पर तीन अलग-अलग ट्रेंच में की जा रही खुदाई में मिट्टी के खिलौने, कुल्हड़, ढक्कन, सिलबट्टे जैसे पत्थर, छोटे गोल बर्तन और मिट्टी के मनके मिले हैं। इन वस्तुओं की सटीक कालावधि जानने के लिए कार्बन डेटिंग की जाएगी। पुरातत्व निदेशक काबुई ने टीले के आसपास रहने वाले लोगों से अपील की है कि खेती के दौरान मिलने वाली कोई भी प्राचीन वस्तु खुदाई स्थल पर जमा करवाएं।

साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि टीले के 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह का निर्माण या खुदाई कार्य प्रतिबंधित है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने बताया कि मिली हुई प्राचीन वस्तुओं के संरक्षण के लिए एक संग्रहालय बनाया जाएगा। इसके लिए नेशनल हाईवे पर अग्रविभूति स्मारक के पास, टीले से करीब एक किलोमीटर दूर स्थल का चयन कर लिया गया है। केंद्र और राज्य सरकार इस ऐतिहासिक स्थल के विकास में सहयोग करेंगी।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved