बरवाला में बुजुर्ग पर जानलेवा हमला:व्यक्ति और उनके बेटों पर बरसाए ईंट-पत्थर, बिना बताए बाइक ले गए थे आरोपी

बरवाला में एक बुजुर्ग पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और चोट मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए हिसार के नागरिक हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने अब मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

बरवाला पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग प्रेमचंद ने कहा कि 14 मार्च की शाम 6 बजे वह पीर मंदिर गए थे। जहां अमन पुत्र वीरेंद्र और अरुण पुत्र सुरेंद्र से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद इस बात पर हुआ कि दोनों युवक बिना बताए उनकी बाइक ले आए थे।

कहासुनी के बाद हुआ विवाद

आरोप है कि अमन ने फोन कर अपने दोस्त साहिल पुत्र सीटू और राहुल उर्फ सांप पुत्र बलवंत को बुला लिया। इसके बाद प्रेमचंद के बेटे सज्जन, तरसेम और राकेश भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद झगड़ा शुरू हो गया।

छत से ईंटों से किया हमला

इस दौरान भीड़ बढ़ने पर भीम पुत्र चतर सिंह के मकान की छत से ईंटें फेंकी गईं। जिससे प्रेमचंद और उनके बेटों को चोटें आईं। प्रेमचंद को इलाज के लिए बरवाला के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। लेकिन गम्भीर चोट लगने के कारण प्रेमचंद को हिसार के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने प्रेमचंद के बयान के आधार पर अमन, अरुण, साहिल, राहुल और संदीप के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस मामला दर्ज कर लिया है। मेडिकल रिपोर्ट में प्रेमचंद को चोट लगने की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved