Welcome To Barwala Block (HISAR)

हांसी-बरवाला रोड पर बोर्ड की आंसर शीट वाला कैंटर दुर्घटनाग्रस्त:फुटबॉल प्लेयर्स की स्कॉर्पियो से टकराया, DEO-सहायक घायल; 9 बच्चे बाल-बाल बचे

Share Now

हरियाणा के हिसार में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों से भरे एक कैंटर और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गई। हादसे में भिवानी शिक्षा बोर्ड के डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (DEO) संदीप कुमार और सहायक हरविंदर शर्मा घायल हो गए।

वहीं, स्कॉर्पियो में 9 खिलाड़ी सवार थे जो जींद से फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए हिसार के ही दूसरे गांव में जा रहे थे। तभी हांसी-बरवाला रोड पर शुक्रवार दोपहर ये हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो स्कॉर्पियो कैंटर को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी और यही कोशिश हादसे का कारण बनी।

स्कॉर्पियो में सवार 9 खिलाड़ियों की जान बाल-बाल बच गई, हालांकि एक खिलाड़ी की आंख में चोट आई है।

सभी घायलों को पहले सामान्य अस्पताल हांसी लाया गया। जिसके बाद उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की।

हादसे में घायल शिक्षा बोर्ड के DEO को अस्पताल लाते साथी।
हादसे में घायल शिक्षा बोर्ड के DEO को अस्पताल लाते साथी।

कैंटर को ओवरटेक करने की कोशिश में हादसा हुआ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बरवाला की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो ने एक कैंटर को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई।

हालांकि, कैंटर चालक ने समझदारी दिखाते हुए अपनी गाड़ी को सड़क से नीचे उतार लिया। जिसके कारण आमने-सामने की टक्कर नहीं हुई। अगर ऐसा होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

पेपर लेकर जा रहा था कैंटर, टूर्नामेंट के लिए निकले थे बच्चे स्कॉर्पियो में सवार सभी बच्चे जींद के गांव उचाना से हिसार के भगाना गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए जा रहे थे। DEO संदीप कुमार और उनके सहायक हरविंदर शर्मा भिवानी बोर्ड से मार्किंग के पेपर लेकर बरवाला की तरफ जा रहे थे।

टक्कर लगते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने तुरंत बच्चों को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला। काफी देर तक बच्चे सहमे रहे। शांत होने पर उन्हें स्कॉर्पियो में बैठाकर रवाना किया गया।

घायलों को अपनी गाड़ी से ले गए नोडल अधिकारी हादसे की सूचना मिलते ही नोडल अधिकारी जगदीश सैनी मौके पर पहुंच गए। तुरंत ही उन्होंने घायल DEO संदीप कुमार और सहायक हरविंदर शर्मा को अपनी गाड़ी से रवाना कर दिया। इसके बाद कैंटर से कॉपियां उतरवाकर दूसरे वाहन से बरवाला पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि हर रोज भिवानी शिक्षा बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षाओं की आंसर शीट अलग-अलग जगह मार्किंग के लिए भेजी जाती हैं। आज भी भिवानी शिक्षा बोर्ड से बरवाला के लिए आंसर शीट भेजी जा रही थी। आंसर शीट कौन से सब्जेक्ट की थी यह मुझे मालूम नहीं, क्योंकि शीट पूरी तरह से सील होती है।

पुलिस जांच में जुटी घटना के बाद भाटला चौकी इंचार्ज भान सिंह भी मौके पर पहुुंचे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है। उनके मुताबिक आसपास के लोगों ने स्कॉर्पियो चालक की गलती को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया। शुक्रवार की शाम तक कैंटर मौके पर ही खड़ा था। जिसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।

    © 2024. All rights reserved.