Welcome To Barwala Block (HISAR)

हांसी में कार समेत हजारों की नकदी चोरी:रोशनदान तोड़ घर में घुसे चोर, शराब ठेके पर गल्ले से निकाले 21 हजार

Share Now

हिसार के हांसी के ढाणी पीरान के नजदीक खेतों में बने मकान में चोर एक गाड़ी ले गए। घटना सोमवार अलसुबह की है, जब चोर रोशनदान उखाड़ कर घर में घुसे। चोरों ने घर में सो रहे सदस्यों के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को दूसरी तरफ मोड़ दिया। पीड़ित विक्की ने बताया कि चोरों ने घर में ही खड़ी गाड़ी की चाबी को उठाया और गाड़ी स्टार्ट कर मुख्य द्वार से होते हुए फरार हो गए।

एक घंटे से ज्यादा समय तक रहे घर में

सीसीटीवी में चोर घर में लगभग 2 बजे घुसे और 3 बजे के बाद घर से गाड़ी लेकर फरार हुए। हैरानी की बात ये हैं कि इस पूरे घटना करने के दौरान घर के सदस्यों को किसी तरह की भनक तक नहीं लगी और वो चैन की नींद सोते रहे। घर के सदस्यों को सुबह इस पूरी घटना का पता चला, तो पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पीड़ित ने बताया कि चोरों ने घर के सामान की भी तलाशी ली और जब उन्हें किसी प्रकार कोई गहने या नकदी आदि नहीं मिली तो वह गाड़ी को लेकर फरार हो गए।

ठेके पर सो रहे थे दो कारिंदे

घर से पहले चोरों ने मेन रोड पर स्थित शराब के ठेके पर भी हाथ साफ किया। जहां से लगभग 21 हजार रुपए की नकदी गल्ले में से लेकर फरार हो गए। घटना के वक्त ठेके पर दो कारिंदे सो रहे थे। चोर जाते समय उनके बैग की तलाशी लेने के बाद उनका भी पर्स साथ ले गए। सूचना पाकर जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

    © 2024. All rights reserved.