हिसार जिले के नारनौंद के बास क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को पांच मेडिकल स्टोर की जांच की। इस दौरान किसी भी दुकान से नशीली दवाएं नहीं मिलीं। टीम में ड्रग इंस्पेक्टर अजय, फार्मासिस्ट अमरजीत और बास थाना के सब इंस्पेक्टर सत्यवान शामिल थे।
तीन दुकानों में कुछ अनियमितताएं पाई
यह कार्रवाई हांसी के पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर की गई। ड्रग इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि जांच में बास में दो, भाटोल जाटान में दो और खांडा खेड़ी में एक मेडिकल स्टोर शामिल थे। टीम ने तीन दुकानों में कुछ अनियमितताएं पाई हैं। इन दुकानों को जल्द ही नोटिस जारी किए जाएंगे। जांच के दौरान टीम ने सभी दुकानों का स्टॉक और रिकॉर्ड की जांच की।
सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी
पुलिस ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी दी है। उन्हें कहा गया है कि भविष्य में नशीली दवाएं बेचते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं नशीली दवाओं की बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।