हिसार जिले के हांसी शहर में चोरों ने दो अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मॉडल टाउन में एक मकान से बिजली के तार चोरी हुए और रेलवे स्टेशन के पास से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी गायब हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
फिटिंग के लिए रखा था सामान
मॉडल टाउन के शुभम ने पुलिस को बताया कि 24 मार्च की रात को उनके घर से करीब ढाई लाख रुपए के बिजली के तार चोरी हो गए। यह सामान उन्होंने अपने घर की दूसरी मंजिल की फिटिंग के लिए रखा था। चोरों ने घर के गेट का ताला और कुंडी तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे से कोई मदद नहीं मिल पाई, क्योंकि वह काम नहीं कर रहा था। जांच अधिकारी एएसआई अजय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
दादरी जाने के लिए ट्रेन पकड़ने गई थी
वहीं दूसरी घटना में मामन पुरा की रहने वाली पूनम की इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी हो गई। पूनम दादरी जाने के लिए ट्रेन पकड़ने गई थी। उसने अपनी स्कूटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित पुल के नीचे खड़ी की थी। उसने अपने पति रामफल को स्कूटी घर ले जाने के लिए कहा था। जब रामफल स्कूटी लेने पहुंचे तो वह वहां नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश जारी है।