Welcome To Barwala Block (HISAR)

नारनौंद में बिजली की समस्या से परेशान किसानों का प्रदर्शन:एसडीएम से मिले भाकियू पदाधिकारी, ट्रांसफॉर्मर और लाइनों की मरम्मत की मांग

Share Now

हिसार जिले में स्थित नारनौंद में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के सदस्यों ने बिजली की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों ने एसडीएम मोहित महाराणा को बिजली मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भाकियू के ब्लॉक प्रधान रणधीर मिल्कपुर के नेतृत्व में किसानों ने कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। गांव मिल्कपुर में बुड़ाना फीडर से मिर्चपुर 33 केवी लाइन में गंभीर समस्याएं हैं। तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित होती है।

ट्रांसफार्मरों में तेल की कमी की समस्या

किसानों ने गांव और खेतों के ट्रांसफार्मरों में तेल की कमी की समस्या को भी उठाया। इस कारण बार-बार फॉल्ट आ रहे हैं। मिर्चपुर से मिल्कपुर तक की डीएस लाइन के कई पोल खराब हो चुके हैं। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर इन पोल को जल्द नहीं बदला गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। प्रदर्शनकारियों ने बिजली निगम के कर्मचारियों को भी चेतावनी दी।

ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी ग्रामीणों को परेशान करता है, तो इसकी जिम्मेदारी बिजली निगम की होगी। किसानों ने मांगों के जल्द समाधान की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें न मानी गई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में लीला प्रधान, रमेश, दिलबाग, राजबीर, राममेहर, अमित समेत शमशेर सिंह, वीरेंद्र, अशोक, सुंदर, साहिल, राजेश, सतपाल, जसमेर सिंह, महावीर और चांदीराम सहित कई किसान मौजूद रहे।

    © 2024. All rights reserved.