Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

उमरा गाँव में ASI ने सुसाइड किया:सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारी; डायल 112 पर बतौर इंचार्ज तैनात थे

          

जननायक जनता पार्टी ने बरवाला हलका की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा की

जननायक जनता पार्टी ने बरवाला हलका की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा की है। हलका प्रधान सत्यवान कोहाड़ ने कार्यकारिणी का विस्तार करते मांगिराम खुगाना को वरिष्ठ उप प्रधान,

त्रिलोक गुर्जर, बलराज पायल, कर्म सिंह बूरा, महेंद्र सिंह नागल व कुलदीप पूनिया को उपप्रधान।

ईश्वर नियाना को कोषाध्यक्ष, ‘शमशेर सिंह राजली, कृष्णा दहिया, ‘लादूराम, जयसिंह पडौदा को प्रधान महासचिव बनाया गया है।

डॉ. ऋषिकेश को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

कुलबीर मलिक को संगठन सचिव, मनोज, प्रदीप, बृजलाल, धर्मवीर व बलराज श्योराण को सचिव कि जिम्मेवारी दी गई है।

सुंदर रायपुर को प्रेस प्रवक्ता, अनिल भाकर को आईटी कोर्डिनेटर व पूर्व सरपंच महेंद्र, जोगिंदर पूनिया, रामफल, जगदीश नंबरदार, नरेंद्र व मुकदर को सहसचिव बनाया

इसी प्रकार  इन्द्र, हरि सिंह पडौदा, गुरदेव, रामकुमार चौहान, सीताराम सिहाग, धरमपाल गोगी व बलजीत सिंह को विशेष आमंत्रित सदस्य की जिम्मेवारी दी गई है।

हल्का प्रधान सत्यवान कोहाड़ ने बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारी पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए चौधरी देवीलाल के सपनों का हरियाणा बनाने का काम करेंगे। 

Spread the love