भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 399 रन का टारगेट दिया है। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 20 रन बना लिए हैं। जैक क्रॉले और बेन डकेट क्रीज पर हैं। फिलहाल, तीसरे दिन के आखिरी सेशन का खेल जारी है।
यहां विशाखापट्टनम में तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में 28/0 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 255 रन बनाए। शुभमन गिल ने 104 और अक्षर पटेल ने 45 रन की पारी खेली। इंग्लैंड से टॉम हार्टले ने 4 और रेहान अहमद ने 3 विकेट लिए।
भारत को पहली पारी के बाद 143 रन की बढ़त मिली थी। डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में पहली पारी में भारत ने 396 और इंग्लैंड ने 253 रन बनाए।
दूसरी पारी में भारतीय टीम 255 रन पर सिमट गई है। रेहान अहमद ने अश्विन को आउट कर भारत की पारी खत्म की। अब इंग्लैंड के सामने मैच जीतने के लिए 399 रन का लक्ष्य है। इस पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा 104 रन शुभमन गिल ने बनाए। अक्षर पटेल ने 45 और रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले ने चार विकेट लिए। रेहाम अहमद को तीन, जेम्स एंडरसन को दो और शोएब बशीर को एक विकेट मिला।