Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

पर्थ टेस्ट का पहला दिन- भारत ने 150 बनाए:ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7, बुमराह ने 4 विकेट लिए; इंडिया 84 रन आगे

          

बधावड़ युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता:मानसिक रूप से था परेशान; 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

          

बस की चपेट में आए चाचा-भतीजा:हांसी- बरवाला रोड पर हुआ हादसा; गंभीर हालत में दोनों अस्पताल में भर्ती

हरियाणा के हिसार के हांसी के बरवाला रोड पर बस रुकवा रहे चाचा-भतीजा निजी बस की चपेट में आए। दोनों को गंभीर चोटें लगी। हादसा होते ही बस चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर खड़े उनके दोस्त वाहन का प्रबंध करके दोनों को नागरिक अस्पताल में लेकर गए।
हांसी नागरिक अस्पताल। - Dainik Bhaskar

हांसी नागरिक अस्पताल।

घटना की जानकारी देते हुए 20 वर्षीय कुंभा निवासी चेतनवीर ने बताया कि वह हांसी के एक निजी शिक्षण संस्थान में एसएससी की तैयारी कर रहा है। राजकीय महाविद्यालय के पास बरवाला रोड पर उनके दोस्त ने कैंटीन कर रखी है।

वीरवार को वह अपने चाचा कृष्ण के साथ कैंटीन में दोस्त से मिलने आया था। दोपहर 3 बजे के क़रीब वह कैंटीन से निकलकर बस स्टैंड आने के लिए निकले। उन्होंने महाविद्यालय के सामने बरवाला रोड से गुजर रही एक निजी बस को रुकने का ईशारा किया।

चेतनवीर ने बताया कि बस चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए उनके पास आते ही कट मार दिया। जिसके कारण बस का पिछला हिस्सा उनसे टकरा गया। टक्कर लगते ही वह बेसुध होकर वहीं नीचे गिर गया। और उनके चाचा कृष्ण के पैरों में पांच फ्रैक्चर हो गए। खून से लथपथ होकर दोनों करीब 10 फीट दूर जाकर गिरे।

बस चालक मदद करने की बजाय मौके से भाग गया। वहां खड़े चेतनवीर के दोस्त दौड़कर मौके पर आए। उनके दोस्तों ने महाविद्यालय के एक प्रोफेसर की गाड़ी ली और दोनों घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। कृष्ण की हालात देखते हुए उनको हिसार रेफर कर दिया। और 20 वर्षीय कुंभा निवासी चेतनवीर की हालत में सुधार हैं। इस घटाना की शिकायत पुलिस को भी दी हैं।

Spread the love

Better when you’re a Member