Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

निजी स्कूल के पुराने भवन में चल रही थी नकली शराब बनाने की फैक्टरी, 2 मशीनें सहित डेढ़ लाख नकदी बरामद

रेवाड़ी में आबकारी और पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्टरी पर रेड मारी है। कोसली थाना पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि बिजली घर के पास एक निजी स्कूल कुछ वर्षों से बंद है। जहां नकली शराब तैयार करने का काम किया जा रहा है।

Fake liquor manufacturing factory was running in old building of private school of Rewari
सांकेतिक तस्वीर

रेवाड़ी में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक स्कूल भवन से नकली शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी है। इस रैकेट को चलाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो साथी फरार हैं। पुलिस के मुताबिक ये नकली शराब बनाकर ठेकों पर बेचते थे। पुलिस ने जब स्कूल के कमरों की तलाशी ली तो उन्हें 1,802 खाली बोतलें मिलीं, जो रम भरने के लिए बनाई गई थी।

पुलिस के मुताबिक कार में 1 लाख 15 हजार 387 नकली होलोग्राम, करीब 3 हजार गत्ते के 135 बंडल, करीब 8 हजार शराब की बोतल के ढक्कन और नकली शराब पैक करने वाली 2 मशीनें समेत 1 लाख 54 रुपये की नकदी बरामद हुई है। कोसली थाना पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि बिजली घर के पास एक निजी स्कूल कुछ वर्षों से बंद है। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम तैयार की और स्कूल के आसपास निगरानी शुरू कर दी।

स्कूल में रेवाडी के गांव मुरलीपुर निवासी सोमबीर, झज्जर के गांव निलाहेड़ी निवासी हेम सिंह, महेंद्रगढ़ निवासी पिंकी सरपंच मिलकर नकली शराब तैयार करने का काम करते हैं। रविवार रात पुलिस ने आबकारी विभाग की टीम को भी सूचना दी।

आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर रक्षा, अनिल कुमार, सुरेंद्र कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके बाद टीम ने छापेमारी की। उस समय सोमबीर उर्फ कालिया नकली शराब की पेटियां लेकर ठेकों पर शराब बेचने के लिए निकलने वाला था। पुलिस ने सोमबीर को हिरासत में लिया और कार की तलाशी ली तो नकली रम से भरी दो पेटियां मिलीं। उस पर लगे बार कोड को स्कैन करने पर धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।

Spread the love