Welcome To Barwala Block (HISAR)

गांव खरक पूनिया निवासी राष्ट्रपति अवार्डी उस्ताद मामन खान को वार्षिक प्रोत्साहन राशि भेंट की

Share

गांव खरक पूनिया निवासी उस्ताद मामन खान भारतीय संगीत कला में देश की धरोहर के रूप में जाने जाते हैं। 80 वर्षीय मामन खान को गांव खरक पूनिया निवासी वजीर सिंह पूनिया, चुटकुला सम्राट बनभौरी निवासी आजाद सिंह दूहन, विकास कुमार, महाबीर सिंह ने संयुक्त रूप से वार्षिक प्रोत्साहन राशि भेंट की।

शिक्षक आजाद दूहन ने बताया मामन खान के संस्कृति के विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए पिछले 4 सालों से हर वर्ष वार्षिक संस्कृति एवं संगीत प्रोत्साहन राशि भेंट की जाती है। मामन खान सारंगी वादन में 12 देशों में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। देश के प्रसिद्ध सारंगी वादक उस्ताद मामन खान को आकाशवाणी सरस्वती अवार्ड एवं राष्ट्रपति द्वारा संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से नवाजा जा चुका है

Share

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.