Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

गांव कुलेरी में एक बार फिर से तेंदुआ देखे जाने की सूचना ,लोग दहशत में

हरियाणा के हिसार के अग्रोहा खंड के गांव कुलेरी में एक बार फिर से तेंदुआ देखे जाने की सूचना के बाद वन्य प्राणी विभाग हरकत में आ गया है। क्षेत्र में सोमवार से ही सर्च अभियान चलाया हुआ है। साथ ही आज यहां पर बकरी का इंतजाम कर पिंजरा भी लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार तेंदुआ देखे जाने के बाद गांव के पूर्व सरपंच सुरेंद्र ने एडीसी को जानकारी दी थी। शिकायत में लिखा गया था कि कुलेरी -नंगथला रोड पर अनूप धुंधवाल की ढाणी में तेंदुए ने एक कुत्ते पर हमला किया है। इसके बाद एडीसी ने वन्य प्राणी विभाग को मामले की सूचना दी थी।

कुलेरी गांव में तेंदुए की सर्च के लिए हिसार, सिरसा, फतेहाबाद से भी टीमें पहुंची हैं। टीम को बीते दिन ढाणी में जंगली जानवर के पैरों के निशान मिले थे। वहीं, ढाणी के बरामदे में खून के निशान पाए गए हैं। वन्य प्राणी विभाग के उप वन्य जीव निरीक्षक दिनेश जांगड़ा ने बताया कि गांव में जंगली जानवर के पैरों के निशान व खून के जानवर के पग निशान मिले हैं।

ढाणी के बरामदे में खून के छींटे भी मिले हैं। अभी संशय है कि ये तेंदुए का काम है या किसी अन्य जानवर का। हिसार के अलावा सिरसा और फतेहाबाद की टीम भी सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। उन्होंने बताया कि तीन से चार दिन तक टीम लगातार अग्रोहा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाएगी।

Spread the love