Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में युवक से कैश लेकर भागे बदमाश:फोन-पे का स्क्रीनशॉट दिखाकर बोले- मैंने आपके खाते में पैसे भेज दिए, कैश दे दीजिए

          

गांवों को नई उड़ान, पीएम मोदी ने किया Grameen Bharat Mahotsav 2025 का भव्य उद्घाटन

          

उकलाना में दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त:दुकानदार को दी चेतावनी; नगरपालिका सचिव बोले- दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे

          

सोनीपत के 2 स्टार खिलाड़ियों काे अर्जुन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, परिवार में जश्न का माहौल

          

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

ICS बरवाला ने फिर मचाया धमाल , दिए VLDA ,स्टाफ नर्स ,ALM ,दिल्ली पुलिस ,ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट व् SA में सलेक्शन

बरवाला के भगत सिंह चौक में स्थित ICS कोचिंग सेंटर ने अब आये हर नौकरी के रिजल्ट में  धमाल मचाया |

ICS कोचिंग सेंटर बरवाला ने हमेसा की तरह अबकी बार भी बरवाला में सरकारी नौकरी में दमाकेदार पढ़ाई के बल पर सिलेक्शन दिए

बरवाला ICS कोचिंग सेंटर के MD श्री धुप सिंह ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी ICS ने अपनी कही हुई बात को सही साबित करते हुए सरकारी नोकरी में सिलेक्शन दिए जिसमे VLDA में सुरेश कुमार ,स्टाफ नर्स में  सुनीता , ALM में संजय व् विजय ,दिल्ली पुलिस में दीपक ,ऑपरेशन थियेटर अस्सिस्टेंट में  मुकेश कुमारी  DHVBN SA पोस्ट में  आनंद कुमार शामिल है

MD धुप सिंह ने बताया कि ICS सेंटर पुरे हरियाणा ,राजस्थान ,UP आदि स्टेट में सरकारी नोकरी की तैयारी करवाता है जिसमे परिमल सर व् अन्य बेहतरीन स्टाफ के साथ उच्च स्तर की पढ़ाई सेंटर पर करवाई जाती है और हर बार सिलेक्शन दे कर साबित करती है कि ICS कोचिंग सेंटर वास्तव में सरकारी नौकरी की बेहतरीन तयारी करवाता है जिससे सेंटर में पढने वाले स्टूडेंट और उनके माता पिता के विस्वास पर खरा उतरता है

श्री धुप सिंह जी ने बरवाला क्षेत्र के वासियों से अपील की कि अपने बच्चों को ICS कोचिंग सेंटर में दाखिला करवाएं जिसमे  कम फीस में हर सरकारी नौकरी की तयारी करवाई जाती है जिसमे बच्चों के लिए बेहतरीन  माहोल के साथ उच्च स्तर की शिक्षा भी दी जाती है 

 

Spread the love