Welcome to Barwala Block (Hisar)

बवानी खेड़ा में नकदी समेत कीमती सामान चोरी:घर का तोड़ा ताला, हिसार में नौकरी पर गया हुआ था पीड़ित

          

आज भी एक्टिव रहेगा मानसून:6 जिलों में बारिश के आसार; 24 घंटे 3 जिलों में हुई बारिश, गिरा तापमान

          

बरवाला में शहरी वोटर पर कांग्रेस-भाजपा की नजर:चेयरमैन ज्वाइन कर चुके कांग्रेस; पूर्व चेयरमैन समेत कई पार्षद-पूर्व पार्षद BJP में शामिल

          

हांसी में घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी:नेहरु रोड़ पर छोड़ कर भागे चोर, बैटरी मिली गायब, जांच शुरू

          

सेहतनामा- गहरी थकान के बाद भी क्यों नहीं आती नींद:क्या बॉडी का सर्केडियन रिद्म बिगड़ गया है, कॉफी, मोबाइल और स्ट्रेस भी है कारण

          

हांसी ITI छात्राओं का मेन गेट पर हंगामा:ताला जड़ा, कहा-प्रिंसिपल ने छात्राओं से करवाई पिटाई, अब छुट्‌टी पर गई आरोपी

ITI के मेन गेट पर रोष जताते छात्र। - Dainik Bhaskar
ITI के मेन गेट पर रोष जताते छात्र।

हिसार में हांसी के गर्ल्स ITI की छात्राओं ने शुक्रवार को बाहर हंगामा किया। उन्होंने मेन गेट पर ताला जड़ दिया। उनका आरोप था कि प्रिंसिपल और कुछ छात्राओं ने उनकी क्लास की छात्राओं के साथ मारपीट की है।

छात्राओं ने बताया कि गुरुवार दोपहर को जब वह क्लास में थीं, तब प्रिंसिपल के कहने पर कुछ छात्राओं ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद आज सुबह जैसी ही सभी छात्राएं ITI पहुंचीं तो उन्होंने मेन गेट पर ताला जड़ दिया और प्रिंसिपल मोनिका के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

ITI कमेटी ने बैठ कर दोनों पक्षों को सुना।
ITI कमेटी ने बैठ कर दोनों पक्षों को सुना।

मेन गेट को छात्राओं ने करीब 2 घंटे तक बंद रखा
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही ITI की कमेटी को भी बुलाया गया। कमेटी ने दोनों पक्षों की बात सुनी और छात्राओं को ITI के अंदर बुला लिया। जबकि, प्रिंसिपल छुट्टी पर चली गईं। छात्राओं ने करीब 2 घंटे तक मेन गेट बंद रखा।

छात्राओं ने कुछ समय पहले भी प्रिंसिपल के खिलाफ SDM को शिकायत दी थी। उसकी जांच अभी तक सामने नहीं आई है। तब भी छात्राओं ने प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Spread the love