Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में युवक से कैश लेकर भागे बदमाश:फोन-पे का स्क्रीनशॉट दिखाकर बोले- मैंने आपके खाते में पैसे भेज दिए, कैश दे दीजिए

          

गांवों को नई उड़ान, पीएम मोदी ने किया Grameen Bharat Mahotsav 2025 का भव्य उद्घाटन

          

उकलाना में दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त:दुकानदार को दी चेतावनी; नगरपालिका सचिव बोले- दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे

          

सोनीपत के 2 स्टार खिलाड़ियों काे अर्जुन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, परिवार में जश्न का माहौल

          

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

हांसी ITI छात्राओं का मेन गेट पर हंगामा:ताला जड़ा, कहा-प्रिंसिपल ने छात्राओं से करवाई पिटाई, अब छुट्‌टी पर गई आरोपी

ITI के मेन गेट पर रोष जताते छात्र। - Dainik Bhaskar
ITI के मेन गेट पर रोष जताते छात्र।

हिसार में हांसी के गर्ल्स ITI की छात्राओं ने शुक्रवार को बाहर हंगामा किया। उन्होंने मेन गेट पर ताला जड़ दिया। उनका आरोप था कि प्रिंसिपल और कुछ छात्राओं ने उनकी क्लास की छात्राओं के साथ मारपीट की है।

छात्राओं ने बताया कि गुरुवार दोपहर को जब वह क्लास में थीं, तब प्रिंसिपल के कहने पर कुछ छात्राओं ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद आज सुबह जैसी ही सभी छात्राएं ITI पहुंचीं तो उन्होंने मेन गेट पर ताला जड़ दिया और प्रिंसिपल मोनिका के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

ITI कमेटी ने बैठ कर दोनों पक्षों को सुना।
ITI कमेटी ने बैठ कर दोनों पक्षों को सुना।

मेन गेट को छात्राओं ने करीब 2 घंटे तक बंद रखा
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही ITI की कमेटी को भी बुलाया गया। कमेटी ने दोनों पक्षों की बात सुनी और छात्राओं को ITI के अंदर बुला लिया। जबकि, प्रिंसिपल छुट्टी पर चली गईं। छात्राओं ने करीब 2 घंटे तक मेन गेट बंद रखा।

छात्राओं ने कुछ समय पहले भी प्रिंसिपल के खिलाफ SDM को शिकायत दी थी। उसकी जांच अभी तक सामने नहीं आई है। तब भी छात्राओं ने प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Spread the love