बरवाला में बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी:8 महीने से पड़ा था ताला; चोर उठा ले गए उपकरण, मुर्गी फार्म से भी बैटरी उड़ाई
बरवाला थाना क्षेत्र में चोरों ने खेतों में बंद पड़ी फैक्ट्री से अज्ञात चोरों ने कमरों का ताला तोड़कर हजारों के यंत्र चुरा लिए। साथ ही एक मुर्गी फार्म को निशाना बनाते हुए वहां से इनवर्टर की बैटरी चुरा ली। दोनों मामलों में पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।
थाने में शिकायत देने आए फैक्ट्री के मालिक मनीराम निवासी गांव ज्ञानपुर ने बताया कि उनकी फैक्ट्री 8 महीनों से बंद है। इसमें मोबाइल कंपनी के जंक्शन बॉक्स और रुट मार्कर बनाये जाते थे। वह हर रोज दिन में चेक करने जाते थे। रात का कोई चौकीदार नहीं था।
कैमरे का DVR भी ले गए चोर
7 फरवरी को सुबह 10 बजे फैक्ट्री में गया तो पाया कि ताले टूटे हुए थे। बाहर का ओपन एरिया चेक किया तो ट्यूबवेल के 2 पंखे नहीं मिले। फिर कमरे में देखा तो एक बिजली मोटर 5 HP, दूसरी मोटर 3 HP की गायब थी। दूसरे कमरे से 50 फरमे जिओ कंपनी के रूट मार्कर चोरी हुए।
चोर गैराज में खड़े ट्रैक्टर की बैटरी, इनवर्टर की बैटरी, कैमरे का DVR और अन्य सामान भी चोरी कर ले गए।