Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

बरवाला में बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी:8 महीने से पड़ा था ताला; चोर उठा ले गए उपकरण, मुर्गी फार्म से भी बैटरी उड़ाई

CCTV फुटेज में नजर आए आरोपी। - Dainik Bhaskar
CCTV फुटेज में नजर आए आरोपी।

बरवाला थाना क्षेत्र में चोरों ने खेतों में बंद पड़ी फैक्ट्री से अज्ञात चोरों ने कमरों का ताला तोड़कर हजारों के यंत्र चुरा लिए। साथ ही एक मुर्गी फार्म को निशाना बनाते हुए वहां से इनवर्टर की बैटरी चुरा ली। दोनों मामलों में पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।

थाने में शिकायत देने आए फैक्ट्री के मालिक मनीराम निवासी गांव ज्ञानपुर ने बताया कि उनकी फैक्ट्री 8 महीनों से बंद है। इसमें मोबाइल कंपनी के जंक्शन बॉक्स और रुट मार्कर बनाये जाते थे। वह हर रोज दिन में चेक करने जाते थे। रात का कोई चौकीदार नहीं था।

कैमरे का DVR भी ले गए चोर
7 फरवरी को सुबह 10 बजे फैक्ट्री में गया तो पाया कि ताले टूटे हुए थे। बाहर का ओपन एरिया चेक किया तो ट्यूबवेल के 2 पंखे नहीं मिले। फिर कमरे में देखा तो एक बिजली मोटर 5 HP, दूसरी मोटर 3 HP की गायब थी। दूसरे कमरे से 50 फरमे जिओ कंपनी के रूट मार्कर चोरी हुए।

चोर गैराज में खड़े ट्रैक्टर की बैटरी, इनवर्टर की बैटरी, कैमरे का DVR और अन्य सामान भी चोरी कर ले गए। ​​​​​​​

Spread the love

Better when you’re a Member