Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

बरवाला में तीन चोर गिरफ्तार:घर में घुसकर चुराया था जेवर, नकदी व कीमती सामान, 4 वारदातों का खुलासा

बरवाला चौकी पुलिस ने वार्ड नंबर 18 बरवाला स्थित मकान से जेवरात, नकदी और घरेलू सामान चोरी के मामले में तीन आरोपियों बरवाला निवासी विनोद उर्फ कालिया, अभिषेक उर्फ शेखू और मुगली को गिरफ्तार किया गया है।

बरवाला चौकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोर। - Dainik Bhaskar
बरवाला चौकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोर।

बरवाला चौकी पुलिस ने वार्ड नंबर 18 बरवाला स्थित मकान से जेवरात, नकदी और घरेलू सामान चोरी के मामले में तीन आरोपियों बरवाला निवासी विनोद उर्फ कालिया, अभिषेक उर्फ शेखू और मुगली को गिरफ्तार किया गया है।

चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप ने बताया कि बरवाला पुलिस चौकी में वार्ड नंबर 18 बरवाला निवासी महिला ने उसक घर में चोरी होने के बारे में सूचना दी थी। जिसमें उसने बताया कि वह 9 फरवरी को उसके परिवार वाले गांव मल्लड फतेहाबाद गए थे। 10 फरवरी को जब वे वापस आए तो पता चला कि घर से चांदी के जेवरात, नकदी, मोबाइल फोन और घरेलू सामान चोरी हुआ मिला।

चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना बरवाला में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों विनोद उर्फ कालिया और अभिषेक उर्फ शेखू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी शुदा जेवरात, नकदी और सामान बरामद किया है।

चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने इसके अलावा भी चोरी की 4 वारदातें और की है। जिनके बारे में थाना बरवाला में अभियोग अंकित है। आरोपियों से पूछताछ जारी है आरोपियों को आज अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप ने बताया कि बरवाला पुलिस चौकी में वार्ड नंबर 18 बरवाला निवासी महिला ने उसक घर में चोरी होने के बारे में सूचना दी थी। जिसमें उसने बताया कि वह 9 फरवरी को उसके परिवार वाले गांव मल्लड फतेहाबाद गए थे। 10 फरवरी को जब वे वापस आए तो पता चला कि घर से चांदी के जेवरात, नकदी, मोबाइल फोन और घरेलू सामान चोरी हुआ मिला।

चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना बरवाला में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों विनोद उर्फ कालिया और अभिषेक उर्फ शेखू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी शुदा जेवरात, नकदी और सामान बरामद किया है।

चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने इसके अलावा भी चोरी की 4 वारदातें और की है। जिनके बारे में थाना बरवाला में अभियोग अंकित है। आरोपियों से पूछताछ जारी है आरोपियों को आज अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Spread the love