Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

बाडो पट्टी गांव में बंद घर से सोने-चांदी जेवर- कैश चोरी:बाइक पर आए थे 2 संदिग्ध युवक; दीवार फांद कर अंदर घुसे, FIR

सीसीटीवी में बाइक पर आते दिखे संदिग्ध। - Dainik Bhaskar
सीसीटीवी में बाइक पर आते दिखे संदिग्ध।

हरियाणा के हिसार के बरवाला थाना के अंतर्गत आने वाले बाडो पट्टी गांव में चोरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर नकदी, सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। गांव की गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक पर दो युवक बाइक पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं बाद में घर की दीवार फांद कर घुसते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बाडो पट्टी गांव के रिछपाल ने बताया कि घर को ताला लगा कर परिवार के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। उसके दो लड़के हैं। एक कुरुक्षेत्र युनिवर्सिटी मे दूसरा विदेश पढ़ने के लिये गया हुआ है। उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी। वह भी सुबह लगभग 9 बजे घर को बंद करके हिसार काम पर चला गया था।

दीवार फांद कर घर कें घुसते हुए चोर।
दीवार फांद कर घर कें घुसते हुए चोर।

शाम को लगभग 7 बजे घर पर आया तो मेन गेट तो बंद था, लेकिन अन्दर के गेट का लॉक टूटा हुआ था। दोनों कमरों के दरवाजे खुले थे और लोहे की अलमारी खुली थी। सारा सामान बिखरा हुआ था। उसने चैक किया तो 5 तोले सोना, 800 ग्राम चांदी और करीब 67 हजार रुपए चोरी मिले।

चोर गली में लगे एक सीसीटीवी में बाइक पर आते हुए दिखाई दिए।
चोर गली में लगे एक सीसीटीवी में बाइक पर आते हुए दिखाई दिए।

इसके बाद गली में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी तो पता चला कि चोर बाइक पर सवार होकर आए थे। दीवार फांद कर घर में घुसते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए। इसके बाद मामले में सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने थाना बरवाला में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चोरों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं लग पाई है।

 

Spread the love