Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में युवक से कैश लेकर भागे बदमाश:फोन-पे का स्क्रीनशॉट दिखाकर बोले- मैंने आपके खाते में पैसे भेज दिए, कैश दे दीजिए

          

गांवों को नई उड़ान, पीएम मोदी ने किया Grameen Bharat Mahotsav 2025 का भव्य उद्घाटन

          

उकलाना में दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त:दुकानदार को दी चेतावनी; नगरपालिका सचिव बोले- दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे

          

सोनीपत के 2 स्टार खिलाड़ियों काे अर्जुन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, परिवार में जश्न का माहौल

          

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

युवक को चाकू से गोदा:गाड़ी के आगे बाइक के कट मारने पर कहासुनी; जींद जाते हुए नारनौंद में घेरा

हरियाणा के हिसार के नारनौंद शहर में जींद रोड पर एक युवक पर दो बाइक सवार युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। युवक को गंभीर हालत में नारनौंद के नागरिक अस्पताल में लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हिसार रेफर कर दिया है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

चाकू लगने के बाद साहिल को नारनौंद अस्पताल लाया गया। - Dainik Bhaskar
चाकू लगने के बाद साहिल को नारनौंद अस्पताल लाया गया।

गांव सुलचानी निवासी साहिल ने बताया कि वह गाड़ी चलाने का काम करता है। करीब 10-12 दिन पहले वह अपनी इको गाड़ी लेकर नारनौंद से अपने गांव सुलचानी के लिए चला था। रास्ते मे गांव की लडकियों को भी गाडी मे बैठा लिया। इसके बाद दो लडके एक मोटरसाईकिल पर आए। वे उसकी गाडी के आगे आकर कट मार रहे थे। टोकने पर वे दोनो बोले- तू नारनौंद मे आना, तुझे वही देखेगें।

साहिल ने बताया कि 4-5 दिन पहले भी वे लडके गांव में आए थे और उसे धमकी देकर चले गये थे। मंगलवार शाम को वह अपनी इको गाडी लेकर सुलचानी निवासी मनजीत के साथ जीन्द के लिए चले थे। जब वो नारनौंद में नहर पर पहुंचे तो वही दोनों लडके, जिनमे एक का नाम सावन है, मिले। उन्होंने गाडी के पीछे मोटरसाईकिल लगा दी। उसने डर के मारे अपनी गाडी को भगा लिया।

बाद में वह बजाज मोटरसाइकिल की एजेन्सी के आगे अपनी गाडी को रोककर बचाव के लिए भागा तो दोनों लडकों ने उसे पकड लिया और सावन ने चाकू से छाती पर बाई तरफ, एक वार कमर में व एक वार बाए पैर पर किया।दूसरे लडके ने ईंट उठाकर उसके सिर में माथे पर मारी। नारनौंद थाना में पुलिस ने सवान व उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

Spread the love