Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

पत्नी संग दिखे युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, हालत गंभीर

जिंदल चौक पर शराब ठेकों के सामने पार्किंग में सरेआम नशे में धुत्त व्यक्ति ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आरोपी वहां से भागने लगा तो ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड के जवान ने दौड़कर आरोपी को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर डायल 112 की गाड़ी पहुंची और घायल को उठाकर जिंदल अस्पताल में दाखिल करवा दिया। उसकी दोनों हाथों व कनपटी के पास कट लगे हैं। हाथ की नस कटने से काफी खून बह गया। अर्बन एस्टेट थाना एसएचओ साधुराम व एएसआई नेहरा सिंह ने घटनास्थल पर आकर जानकारी जुटाई।

घायल युवक कौन है और कहां का रहने वाला है, इसका पता लगाने के लिए प्रयास शुरू किए। पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हमलावर न्यू मॉडल टाउन में रहता है। दिन के वक्त उसने अपनी पत्नी के साथ युवक को देखा था। इसको लेकर वह नाराज था। उसने युवक को टोकते हुए दूर रहने के लिए कहा था। इसको लेकर कहासुनी हुई थी। शाम को आरोपी व्यक्ति जिंदल चौक स्थित शराब ठेकों के सामने शराब पी रहा था। तब वहां युवक आया हुआ था जिसको लेकर पुन: तू-तड़ाक के बाद झगड़ा होने पर उक्त वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि युवक के होश में आने के बाद सच्चाई सामने आएगी।

\

 

Spread the love

Better when you’re a Member