Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

नारनौंद में बुलेट बाइक का 40 हजार का चालान:साइलेंसर मोडिफाई करा पटाखे बजा रहा था ड्राइवर; पुलिस ने गाड़ी जब्त की

हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों और ब्लैक फिल्म वाली गाड़ियों पर विशेष नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी में नारनौंद ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक बुलेट बाइक को पटाखे बजाने पर कंपाउंड किया गया है और उसका 40 हजार रुपए का चालान भी काटा गया है। नारनौंद ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

नारनौंद पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने पुलिस टीम के साथ खांडा मोड पर नाका लगाकर पटाखे बजाने वाली बुलेट बाइकों और ब्लैक फिल्म वाली गाड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर चालान काटे। इसी कड़ी में आज एक बुलेट बाइक चालक को चेकिंग के लिए रकवाया। पुलिस ने बाइक को स्टार्ट कर पटाखे चेक किए तो बाइक लगातार पटाखे छोड़ रहा था।

पुलिस ने बाइक चालक से बाइक के कागजात मांगे तो वह कोई कागजात भी पेश नहीं कर पाया। जिसके चलते पुलिस ने बाइक को इंपाउंड कर दिया और उसका 40 हजार रुपए का चालान भी काट दिया। ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों और ब्लैक फिल्म गाड़ियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो।

Spread the love

Better when you’re a Member