Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

नारनौंद में बुलेट बाइक का 40 हजार का चालान:साइलेंसर मोडिफाई करा पटाखे बजा रहा था ड्राइवर; पुलिस ने गाड़ी जब्त की

हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों और ब्लैक फिल्म वाली गाड़ियों पर विशेष नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी में नारनौंद ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक बुलेट बाइक को पटाखे बजाने पर कंपाउंड किया गया है और उसका 40 हजार रुपए का चालान भी काटा गया है। नारनौंद ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

नारनौंद पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने पुलिस टीम के साथ खांडा मोड पर नाका लगाकर पटाखे बजाने वाली बुलेट बाइकों और ब्लैक फिल्म वाली गाड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर चालान काटे। इसी कड़ी में आज एक बुलेट बाइक चालक को चेकिंग के लिए रकवाया। पुलिस ने बाइक को स्टार्ट कर पटाखे चेक किए तो बाइक लगातार पटाखे छोड़ रहा था।

पुलिस ने बाइक चालक से बाइक के कागजात मांगे तो वह कोई कागजात भी पेश नहीं कर पाया। जिसके चलते पुलिस ने बाइक को इंपाउंड कर दिया और उसका 40 हजार रुपए का चालान भी काट दिया। ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों और ब्लैक फिल्म गाड़ियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो।

Spread the love