Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

बरवाला नजदीकी गाँव में कच्छा चोर गिरोह सक्रिय:घर में घुस कर चुराए 7 हजार रुपए; गेहूं के 3 कट्टे भी उठा ले गए

हिसार के कुलेरी गांव में सीसीटीवी में दिखा कच्छा चोर। - Dainik Bhaskar
हिसार के कुलेरी गांव में सीसीटीवी में दिखा कच्छा चोर।

हरियाणा के हिसार के अग्रोहा के गांव कुलेरी में बीती रात कच्छाधारी गिरोह कई घरों में चोरी की वारदात की। चोर एक घर में लगे सीसीटीवी में भी दिखाई दिए हैं। वे शरीर पर केवल कच्छा पहले हुए थे। वे सरपंच के प्लाट से गेहूं के 3 कट्‌टे उठा कर ले गए। अग्रोहा थाना पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

अग्रोहा खंड के गांव कुलेरी निवासी कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि वह रात को अपने कमरे में सो रहा था। तभी रात करीब 2 बजे कच्छा पहने हुए 2 चोर उसके कमरे में घुसे। उन्होंने उसकी जेब से पर्स निकाला। इसमें 7 हजार रुपए थे।वहीं दूसरी वारदात में कुलेरी निवासी सुरेन्द्र ने बताया कि वह अनाज की खरीद फरोख्त का काम करता है। इस सीजन में उसने गेहूं की खरीदा था। गेहूं का तोल करके अनाज पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह धुधवाल के प्लाट मे इक्कठा कर रखा था।

उसने बताया कि मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और 2 मई की शाम 4 बज के 10 मिनट पर आये और गेहूं के दो बैग (55 KG एक बैग) उठाकर ले गये। इनमें से एक बैग खुल गया था। वह उसे वहीं रखकर नंगथला रोड की तरफ चले गये। इसके बाद फिर से 3 मई को सुबह सवा 5 बजे आए और फिर से गेहूं के बैग उठाकर चले गये। इस दौरान वहां पर एक औरत ने उन्हें देख लिया।

फिर उन्होंने CCTV कैमरा चैक किया तो पता चला था लड़के दो बार मे गेहूं के 3 बैग चोरी करके ले गए हैं। पूरे मामले में अग्रोहा पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

कुलेरी गांव में एक घर से रुपए और प्लाट से गेहूं के 3 कट्‌टे चुराए गए हैं।
कुलेरी गांव में एक घर से रुपए और प्लाट से गेहूं के 3 कट्‌टे चुराए गए हैं।
Spread the love