Welcome To Barwala Block (HISAR)

हरियाणा की जेल में जलेबी बाबा की मौत:​​​​​​​नशीली चाय पिला 120 महिलाओं का रेप, वीडियो भी बनाए; 14 साल कैद काट रहा था

Share Now

जलेबी बाबा को 14 साल की सजा हुई थी। - Dainik Bhaskar
जलेबी बाबा को 14 साल की सजा हुई थी।

हरियाणा में हिसार के केंद्रीय जेल-2 में कैद जलेबी बाबा के नाम से मशहूर कैदी बिल्लू राम उर्फ अमरपुरी की मौत हो गई है। मंगलवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई थी तो पुलिसकर्मी उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

जलेबी बाबा रेप और IT एक्ट के तहत 14 साल की सजा काट रहा था। फतेहाबाद में टोहाना के निवासी बिल्लू राम पर आरोप था कि उसने नशीला चाय पिलाकर 120 महिलाओं के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे। उसकी इन हरकतों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। तब मामला चर्चित बना और कोर्ट ने बाबा को 14 साल की सजा सुनाई।

पुलिस के मुताबिक, जेल में बाबा कई दिनों से बीमार था। उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लाया गया तो उसकी तबीयत में सुधार हुआ। इसके बाद उसे वापस सेंट्रल जेल भेज दिया गया। लेकिन, बैरक में उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दोबारा लाए तो उसे मृत घोषित कर दिया। आजाद नगर थाना पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बुधवार को उसका पोस्टमॉर्टम करवाया।

8 साल की उम्र में घर से निकला
रेपिस्ट बाबा ने पकड़े जाने के बाद पूछताछ में पुलिस को बताया था कि वह मूल रूप से पंजाब में मानसा का रहने वाला है। 8 साल की उम्र में वह मानसा से निकल कर दिल्ली चला गया। काफी समय दिल्ली में घूमा तब दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उसे बाबा दिगंबर रामेश्वर मिले। बिल्लू ने उन्हें अपना गुरू बनाया और उनके साथ उज्जैन के डेरे में रहने लगा।

18 की साल की उम्र में वह अपने घर मानसा आया को घरवालों ने उसकी शादी कर दी। वर्ष 1984 में वह मानसा से टोहाना से आया और जलेबी की रेहड़ी लगाने लगा। बिल्लू ने करीब 20 साल पहले टोहाना में मंदिर बनाया, जहां उसके पास तंत्र-मंत्र से इलाज कराने के लिए मरीज आने लगे।

नशे की गोली खिलाकर घिनौना काम करता
पुलिस पूछताछ में जलेबी बाबा ने बताया कि उसके पास आने वाली महिलाओं को वह बहला-फुसलाकर चाय में नशे की गोली खिलाता और उनके साथ घिनौना काम करता था। वह अपनी इस करतूत के वीडियो भी अपने मोबाइल से बनाता। बाद में उन्हें ब्लैकमेल करता और पैसे ऐंठता। बदनामी के डर से महिलाएं किसी को कुछ नहीं बता पाती थीं।

13 अक्टूबर 2017 को एक महिला की शिकायत पर उसके खिलाफ शहर पुलिस टोहाना में मामला दर्ज हुआ। इसके बाद 19 जुलाई 2018 में तत्कालीन SHO प्रदीप कुमार की शिकायत पर भी मामला दर्ज हुआ। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस बाबा को पकड़ने पहुंची तो घटनास्थल से चिमटा, राख, भभूत, नशे की गोलियां, VCR, आदि बरामद हुए। साथ ही बाबा के मोबाइल से करीब 120 अलग-अलग महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने के वीडियो बरामद हुए।

सजा सुनकर रो पड़ा था जलेबी बाबा
जब बाबा पर रेप के सभी आरोप सिद्ध हो गए तब कोर्ट ने उसे सजा सुनाई। सजा सुनते ही बाबा कोर्ट में रो पड़ा था। उसने कहा था कि वह अब उम्रदराज है, उसे शुगर भी है। मोतियाबिंद के चलते उसे दिखाई भी नहीं देता। ये बहाने लगाकर बिल्लू ने रहम करने की अपील की।

इस पर कोर्ट ने भी टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा था, ‘यह एक ऐसा मामला है, जहां नाबालिग लड़कियों को एक पुरुष ने हवस का शिकार बनाया। इससे नाबालिग पर दर्दनाक प्रभाव पड़ा है। उसे नहीं पता कि उसके साथ क्या हुआ। नाबालिग लड़की के माता-पिता को भी घटना को भुलाने में लंबा समय लगेगा।

 

    © 2024. All rights reserved.