टिकट पाने के लिए CM के सामने शक्ति प्रदर्शन:हिसार के बरवाला और नलवा से कई दावेदार, रैली में भीड़ जुटाने का दिया दावा
टिकट पाने के लिए CM के सामने शक्ति प्रदर्शन:हिसार के बरवाला और नलवा से कई दावेदार, रैली में भीड़ जुटाने का दिया दावा
हिसार भाजपा के दो नेताओं ने एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री की रैली में भीड़ जुटाने का दावा किया है। दोनों नेता दम भर रहे हैं कि रैली में उन्होंने भीड़ जुटाई। बरवाला से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू और कुलदीप समर्थक रणधीर पनिहार का दावा है रैली में उन्होंने भीड़ ज्यादा जुटाई। बकायदा दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो अपलोड किए हैं। बरवाला और नलवा से भाजपा के दो रणधीर टिकट के दावेदारों में हैं।
जहां रणधीर पनिहार के समर्थक रैली में ट्रैक्टरों पर अपने नेता का झंडा लगाकर पहुंचे तो वहीं भाजपा उपाध्यक्ष रणधीर धीरू भाजपा के झंडे लगाकर अपने काफिले के साथ रैली में आए। दोनों नेताओं का दावा है कि रैली में भीड़ उन्होंने जुटाई। आगामी 3 महीने बाद हरियाणा में चुनाव हैं ऐसे में नेता अपने-अपने तरीके से टिकट पाने के लिए शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं।
नलवा में डिप्टी स्पीकर की जगह पनिहार चाह रहे टिकट
बता दें कि भाजपा नलवा हलके से लोकसभा चुनाव हार गई हो मगर यहां टिकट के बड़े दावेदार हैं। कुलदीप बिश्नोई चाहते हैं कि उनके समर्थक रणधीर पनिहार को यहां से टिकट मिले मगर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा यहां से मौजूदा विधायक हैं। इस हलके में कुलदीप बिश्नोई की भी पकड़ मजबूत हैं। ऐसे में भाजपा को यहां से टिकट देने में पसीने छूट सकते हैं।
बरवाला में भाजपा के जीतने से नेता उत्साहित
बरवाला हलके से लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की थी। पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन एवं जिला उपाध्यक्ष रणधीर धीरू खुद पार्टी प्रचार की कमान संभाले हुए थे। ऐसे में उनके साथ-साथ टिकट के कई दावेदार हैं जिसमें जजपा के मौजूदा विधायक जोगीराम सिहाग, पूर्व विधायक वेद नारंग शामिल हैं।
उकलाना, नारनौंद में दावेदार कम
लोकसभा चुनाव में भाजपा की उकलाना और नारनौंद से बड़ी हार हुई है। इन विधानसभा सीटों पर भाजपा के दावेदार सबसे कम हैं। उकलाना में भाजपा जिलाध्यक्ष आशा खेदड़ पहले भी चुनाव लड़ चुकी हैं और हार का सामना उनको करना पड़ा था।
वह अबकी बार भी टिकट दावेदारों में है वहीं नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु ही भाजपा का बड़ा चेहरा है। अगर आने वाले दिनों में कांग्रेस, इनेलो या जजपा से कोई नेता एंट्री मारता है तो तैयारी कर रहे इन नेताओं को झटका लग सकता है।