Ward 12 आश्रम कॉलोनी से मकान से जेवरात व नकदी चोरी

शहर के वार्ड 12 में आश्रम कॉलोनी के एक मकान से चोरों ने हजारों रुपए के सोने चांदी के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया

मामले की शिकायत वार्ड 12 निवासी महिला कमलेश ने पुलिस में दी है

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरंभ कर दी है पुलिस को दी शिकायत में महिला कमलेश ने बताया कि 19 अगस्त की रात को चोर उसके घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने की चेन ,सोने का कड़ा ,सोने की बालियां, चांदी की पाजेब दो मोबाइल फोन बाइक की चाबी वह ₹7000 की नकदी चुराकर ले गये 

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved