• info@merablock.com
  • +1 (905) 580-6539

बरवाला के वेदामृता हॉस्पिटल के डायरेक्टर का हुआ रोड एक्सीडेंट ,बाल बाल बचे

बरवाला हिसार रोड पर हादसा होने के कारण एक गाड़ी के पलटने की जानकारी मिली |

मिली जानकारी के अनुसार बरवाला के वेदामृता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. शुभम जी व् एक अन्य युवक बेलोरो गाड़ी में सवार हो कर हिसार की तरफ जा रहे थे

बताया जाता है कि गाड़ी का एक्सीडेंट आगे चल रही गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ ,आगे चल रही गाड़ी के ब्रेक लगाने के कारण बेलोरो गाड़ी में बैठे डॉ शुभम जी ने भी ब्रेक लगा कर रोकने का प्रयास किया ,गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिससे बेलोरो गाड़ी सड़क के साइड में लगे लोहे के प्लेटो से टकरा कर पलट गयी

गनीमत रही कि गाड़ी में सवार दोनों को गाड़ी के पलटने के कारण हलकी चोट आई , जिससे तुरंत हिसार के सरकारी हस्पताल में रेफर किया गया, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दी गयी

वेदामृता हॉस्पिटल: बरवाला के हिसार रोड पर स्थित यहं हॉस्पिटल आयुर्वेद पद्धति द्वारा हजारों मरीजो का इलाज कर चूका है इस हॉस्पिटल में केरला के स्पेसिलिस्ट डॉ. की टीम जो आयुर्वेद द्वारा हर गंभीर बीमारी का सफल इलाज करते है

Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.