बरवाला के खरक पूनिया गाव में बुधवार को एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। दुकानदार रघुबीर सिंह के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर दिन में घर में घुसे और लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।
दुकान का सामान खरीदने गया था पीड़ित
जानकारी देते हुए रघुबीर सिंह ने बताया कि वह सुबह 10 बजे दुकान का सामान खरीदने बरवाला गए थे। घर में ताला लगाकर गए थे। दोपहर 1:30 बजे जब वापस लौटे तो घर का दरवाजा टूटा मिला। अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से सभी कीमती सामान गायब थे।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
चोरों ने करीब 4 तोले सोने के गहने जिनमें हार सेट, मंगलसूत्र, अंगूठियां, कान के टॉप्स और नाथ टीका शामिल हैं, चुरा लिए। इसके अलावा चांदी की पायल, बाजूबंद, कंडूली, बर्तन और एक चांदी का नारियल भी ले गए। चोर 50 हजार रुपए की नकदी भी साथ ले गए। बरवाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और माल की बरामदगी की मां
ग की है।