करनाल में खट्टर ने लिया नया घर:पूर्व सीएम ने नारियल तोड़ किया गृह प्रवेश; यहीं से शुरू होगा चुनाव प्रचार
भाजपा रैली कर फूंक चुकी चुनावी बिगुल
मंगलवार को घरौंडा की नई अनाज मंडी में विजय शंखनाद रैली के साथ ही लोकसभा चुनावों का बिगुल बीजेपी ने फूंक दिया है। अब लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे और मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। लोकसभा चुनाव 25 मई को है और 4 जून को नतीजे सामने आ जाएंगे।
जिसमें मनोहर लाल के सवा 9 साल की सेवा का फल सामने आएगा, लेकिन देखना यह होगा कि चुनावी परिणाम का फल खट्टा होता है या फिर मीठा। बीजेपी दावा कर रही है कि ईमानदारी के साथ पूर्व सीएम ने प्रदेश की जनता की सेवा की है और विकास किया है, लेकिन विकास को करनाल लोकसभा की जनता कितने नंबर देती है वह देखने वाली बात है।
167 नंबर मकान में हुए शिफ्ट
फिलहाल आज मनोहर लाल मकान नंबर 167 में शिफ्ट हो चुके है। इससे पहले वे CM रहते हुए रामनगर के CM आवास में ठहरते थे। मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद अब पूर्व सीएम लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत अजमा रहे है।
हालांकि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में मनोहर लाल की मदद के लिए ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। पहली ही रैली घरौंडा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की होने वाली थी लेकिन इस रैली में जेपी नड्डा पहुंच ही नहीं पाए, लेकिन घरौंडा की शंखनाद रैली में सीएम नायब सिंह सैनी ने लोकसभा की जनता से मनोहर लाल के पक्ष में वोट की अपील तक कर दी।