सरसौद में नहीं रुक रही पशुओं की मौत, एक और भैंस ने दम तोड़ा

सरसौद में अज्ञात बीमारी से 80 से ज्यादा पशुओं की मौत हो चुकी है। इसमें छोटे पशुओं की संख्या ज्यादा जबकि बड़ों की काम है। बुधवार को किसी भी पशु की मौत नहीं हुई थी।

इससे गांव के पशुपालकों को एक बार ये लगा कि अब अज्ञात बीमारी से पशुओं की मौत का सिलसिला थम गया लेकिन गुरुवार को एक भैंस की मौत से पशुपालक डरे सहमे हुए हैं। गांव के पशुपालक नरेंद्र की भैंस ने सुबह घर पर ही दम तोड़ दिया। गांव में पिछले 15 -16 दिनों से अज्ञात बीमारी के चलते छोटे-बड़े पशुओं की मौत हो रही है। पशुपालन विभाग दावा कर रहा है कि पशुओं की मौत का कारण ठंड है जबकि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पशुपालन विभाग बीमारी का पता नहीं लगा रहा है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved