व्यापार में घाटा हुआ तो उठाया गलत कदम, 50 साल की उम्र में बन गया चोर
रोहतक: स्क्रैप के कारोबार में घाटा हुआ तो 50 साल का व्यापारी वाहन चोर बन गया। एक दो नहीं, बल्कि मास्टर चाबी से सात स्कूटी व तीन बाइक चुरा ली। एवीटी स्टाफ की टीम ने आरोपी को चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया। अब रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
स्टाफ इंचार्ज सतीश कादियान के नेतृत्व में टीम ने चाणक्यपुरी निवासी जितेंद्र को काबू किया, लेकिन आरोपी स्कूटी के कागजात नहीं सका। बताया कि यह स्कूटी सात जनवरी को पुरानी आईटीआई के पास से चुराई थी। उसने बताया कि वह पहले स्क्रैप का कारोबार करता था, लेकिन कारोबार में घाटा हो गया। इसके बाद उसने पुराने दोपहिया वाहन चोरी करने शुरू कर दिए। इसमें खासकर स्कूटी निशाने पर रही, जो मास्टर चाबी से आसानी से खुल जाती हैं।
उसने 7 स्कूटी व 3 बाइक चुराई हैं। इसमें 09 वारदात आर्यनगर थाना एरिया में अंजाम दी, जहां भीड़भाड़ रहती है। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह थाना आर्य नगर में दर्ज चोरी की चार वारदातों में गिरफ्तार हो चुका