
जानकारी के मुताबिक, गांव छान निवासी 50 वर्षीय नरेंद्र बरवाला की नई अनाज मंडी स्थित दुकान नंबर 108 पर काम करता था। शनिवार की सुबह नरेंद्र का शव दुकान के पास बने कमरे में पंखें से लटका हुआ मिला। इसकी जानकारी शनिवार की सुबह उस समय लगी जब दुकानदार दुकान पर पहुंचा। मामले की जानकारी पाकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
पत्नी का पहले ही हो चुका है देहांत
बताया जाता है कि, मृतक नरेंद्र की पत्नी का देहांत तीन -चार साल पहले हो चुका है। उसके बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि वह शराब पीने का आदी था। दुकान मालिक ने उसे वहीं रहने के लिए जगह दी हुई थी। बताया जाता है कि मजदूर दुकान मालिक का सबसे भरोसेमंद मजदूर था। पुलिस द्वारा सुसाइड किए जाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।