CIA ने दबोचे दो झपटमार:सुनसान जगहों पर बुजुर्ग व महिलाओं को बनाते थे निशाना; चोरी की बाइक-मोबाइल बरामद

फतेहाबाद में सीआईए पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने व महंगे मोबाइल छीना झपटी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे छीने गए मोबाइल व कुरुक्षेत्र से चोरीशुदा बाइक भी बरामद की है। दोनों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान उनसे अन्य वारदातों बारे भी पूछा जाएगा।

फतेहाबाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। - Dainik Bhaskar

फतेहाबाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।

थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान जींद के धमतान साहिब निवासी 23 वर्षीय दिलबाग और बिट्टू के तौर पर हुई है। दोनों योजना बनाकर वारदातों को अंजाम देते थे। अकेले जा रहे महिलाओं व बुजुर्गों पर पीछे से बाइक पर आकर मोबाइल व अन्य महंगा सामान छीन लेते थे।

एसएचओ ने बताया कि आरोपी पहले कैंची चौक, चंडीगढ़ रोड व दमकौरा रोड जैसे क्षेत्रों में घूमकर रैकी करते थे, जैसे ही कोई अकेला इंसान दिखता तो उसके पीछे जाकर वारदात को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों ने बताया है कि वे कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद व फतेहाबाद जिलों में बाइक चोरी, स्नेचिंग आदि घटनाएं कर रहे थे। दोनों से कुरुक्षेत्र जिले से चोरी एक बाइक व कुछ मोबाइल बरामद किए हैं।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved